पटना के गर्दनीबाग की रहने वाली शैली को ऐसी बीमारी है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना हो। इस बच्ची को ऐसी अजीबोगरीब बीमारी है जिसके चलते उसे जरा सी चोट लगने पर आंखें बहार आ जाती है। शैली के मां-बाप के पास इतने पैसे नहीं है कि वो उसके इलाज का खर्चा उठा पाएं। शैली को क्रोजन सिंड्रोम नाम की बीमारी है। जिसके चलते बच्ची को जरा सी भी चोट लगती है तो उसे बेहद दर्द और यहां तक की वो बेहोश भी हो जाती है। ये बीमारी इतनी भयानक है कि उसकी आंखें पूरी तरह से बहार निकल आती है। बच्ची की मां का कहना है कि कई बार कपड़े की मदद से उसकी आंखे अंदर करनी पड़ती है।
जानिए क्रोजन सिंड्रोम के बारे में…
ये बीमारी लांखों में से किसी एक बच्चे को जन्म से होती है। आंखों के सॉकेट छोटे होने के कारण आंखें बहार निकल आती है। इस बीमारी के चलते जबड़े और दांत भी प्रभावित होते है। इसके साथ ही सुनने की क्षमता कम हो जाती है, बाल गिरने लगते है और आंखों की रोशनी पर भी प्रभाव पड़ता है।
शैली नहीं जा पाती स्कूल..
Image Source :http://hindi.oneindia.com/
अफसोस की बात ये है कि इस बीमारी की वजह से शैली का कहीं भी एडमीशन नहीं हो पाता है। प्रिंसिपल का कहना है कि शैली से बच्चे डर सकते है इसलिए एडमीशन नहीं दे सकते है। कुछ कोशिशों के बाद शैली का एक स्कूल में एडमीशन हुआ भी लेकिन वहां पर उसको एलियन कह कर चिढ़ाते थे। जिसके बाद मां बाप ने शैली का स्कूल जाना बंद करा दिया।