अब 8 मिनट में ही आप पहुंच जाएंगे दिल्ली से मुंबई, जानिए कैसे

0
422

आप शायद ही यह कल्पना कर पाए कि दिल्ली से मुंबई का सफर महज 8 मिनट में तय कर लेंगे पर आज हम आपको बता रहें हैं कि आपकी यह कल्पना साकार होने जा रही है। असल में जर्मनी के एयरोस्पेस सेंटर का यह कहना है कि वह मानव की आवाज से भी 20 गुना तेजी से चलने वाले स्पेसलाइनर का आविष्कार करने जा रहा है। हालांकि यह स्पेसलाइनर 2030 तक ही बन पायेगा। इस स्पेसलाइनर की सहायता से महज 8 मिनट में आप दिल्ली से मुंबई और सिर्फ 90 मिनट में लंदन से सिडनी पंहुचा जाएंगे। इसको बनाने वाली कंपनी का नाम है “डीएलआर स्पेस लांचर सिस्टम एनॉलिसिस”, हालांकि कंपनी का प्रमुख उद्देश्य हाइपर सोनिक हवाई सफर को उपलब्ध कराना है परन्तु व्यापारिक दृष्टि से भी इसको सफल बनाने के लिए लगभग 100 लोगों के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी।

yourfileImage Source :https://www.flightglobal.com/

किस प्रकार होगा सफर –

स्पेसलाइनर से सफर करने का तरीका भी बेहद अलग होगा, सबसे पहले रॉकेट स्पेसलाइनर को ऊपर आकाश में 80 किमी तक लेकर के जाएगा, जिसमें सिर्फ 8 मिनट लगेंगे और इसके बाद में 15000 मील/घंटा की तफ्तार से यह स्पेसलाइनर अपने गंतव्य स्थान के लिए पृथ्वी के वायु मंडल में फिर से आ जाएगा। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि इस प्रकार के स्पेसलाइनर को बनाने के लिए इस योजना को 2007 में प्रारंभ किया गया था परन्तु उस समय की आर्थिक मंदी को देखते हुए यह कार्य बंद हो गया था लेकिन अब फिर से इस कार्य को प्रारंभ करने का फैसला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here