हेलमेट पहनना सभी के लिए जरूरी होता है, पर उस समय जब आप कभी वाहन चला रहें हों, लेकिन हाल ही में एक ऐसा परिवार देखने में आया है जिसका हर सदस्य घर पर भी हेलमेट पहने रहता है। आज हम आपको जिस परिवार के बारे में बता रहें हैं उसका हर सदस्य अपने घर में भी हेलमेट लगाए रखता है। यही इस परिवार की खासियत है। आज के दौर में जब हम कहीं किसी वाहन पर जा रहें होते हैं, तब हमें हेलमेट लगाने की जरूरत होती है ताकि यदि कोई दुर्घटना घट जाए तब हम ज्यादा घायल न हों।
इसके अलावा हेलमेट लगाना कानूनन भी जरूरी होता है। कई बार हेलमेट न होने पर हमारा चालान भी कट जाता है। इस प्रकार से देखा जाए तो हेलमेट को हम किसी वाहन पर जाते समय अपनी सुरक्षा के लिए लगाते हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे परिवार से मिलवा रहें हैं जिसका हर सदस्य अपने घर में भी हेलमेट का उपयोग करता है। आइए जानते हैं इस परिवार के बारे में…
image source:
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह परिवार अमेरिका के टेक्सास शहर के सेन अंतोनियो नामक क्षेत्र में रहता है। यह परिवार “गैरी गुटीरेज” नामक शख्स का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परिवार मे महज 4 माह का बच्चा जोन्स भी हेलमेट पहनता है। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर इस परिवार का हर सदस्य घर के अंदर हेलमेट का उपयोग क्यों करता है। असल में इस परिवार में जो 4 माह का बच्चा जोन्स है उसको Plagiocephaly नामक बीमारी है।
इस बीमारी के कारण इस बच्चे का सिर औसत से कुछ ज्यादा बढ़ गया है इसलिए डॉक्टरों ने सलाह दी है की इस बच्चे को हेलमेट पहना दिया जाए। ऐसा करने से इस बच्चे की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। जोन्स को हेलमेट करीब 4 से 6 माह तक पहनना पड़ सकता है। इस घर में पहले सिर्फ जोन्स नामक यह बच्चा ही हेलमेट पहने रहता था, पर एक दिन जोन्स की बड़ी बहन ने भी हेलमेट पहन लिया और वह हर कार्य हेलमेट पहने हुए ही करने लगी।
जब परिवार के लोगों ने देखा कि जोन्स की बहन उसके लिए इतना कर सकती है, तो वे क्यों नहीं, इसलिए परिवार के सभी लोगों ने भी हेलमेट को पहनना शुरू कर दिया। इस प्रकार से यह परिवार करीब 1 माह से अपने घर में हर कार्य हेलमेट पहन कर ही कर रहा है।