मो. अय्यूब- इस पाकिस्तानी पर हिंदुस्तानी भी करते हैं गर्व

0
364

“नेक नियत और पक्का इरादा किसी की मदद के लिए काफी होता है न कि पैसा” इस बात को सही साबित किया है इस्लामाबाद के रहने वाले मो. अय्यूब ने। मो. अय्यूब कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिस पर न सिर्फ उनके वतन के लोग बल्कि हिंदुस्तानी भी गर्व करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मो. अय्यूब पाकिस्तान की फायर सर्विस में फायर मैन के पद पर कार्यरत हैं, पर ये सिर्फ इमारतों में लगी आग को ही नहीं बुझाते हैं बल्कि जरूरतमंद बच्चों का भविष्य भी राख होने से बचा रहे हैं।

BvjoiC0CAAAfjM1Image Source :https://pbs.twimg.com/

आपको बता दें कि मो. अय्यूब अपनी सर्विस के साथ-साथ पिछले 30 सालों से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी करते हैं। लोगों के लिए मो.अय्यूब भले ही एक फायर मैन हों पर बच्चों के लिए वह “मास्टर जी” ही हैं। मो. अय्यूब का यह जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का स्कूल पाकिस्तान की संसद के पास एक गार्डन में लगता है। मो. अय्यूब के साथ और भी कई लोग उनके साथ इस कार्य में सहयोगी हैं और पिछले 30 सालों में बहुत से बच्चे यहां से पढ़कर आज अच्छा जीवन जी रहे हैं। मो. अय्यूब अपनी कमाई का एक हिस्सा सिर्फ इस स्कूल के लिए ही खर्च करते हैं। 2008 में एक जगह लगी आग में मो. अय्यूब लोगों को बचाने में जल भी गये थे। ऐसे में इनके नेक कार्यों को देख कर आप भी इस तरह के कार्य कर किसी जरूरतमंद बच्चे को पढ़ा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here