पानी की बोतल खरीद कर आपने भी पानी पिया ही होगा, पर आज हम जिस पानी की बोतल के बारे में यहां बता रहें हैं उसको खरीदने के लिए करोड़पति व्यक्ति को भी कर्ज लेना पड़ेगा। जी हां, आपने आज से पहले पानी की बोतल के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 या 200 रूपए ही चुकाएं होंगे, पर आज हम आपको जिस पानी की बोतल के बारे में बता रहें हैं उसकी कीमत लाखों में हैं।
 image source:
image source:
आपको सबसे पहले हम इस बोतल की खासियत बता दें ताकि आप समझ जाएं कि इस पानी की बोतल की कीमत लाखों में क्यों है? असल में इस पानी की बोतल पर 14 कैरट के 600 वाइट और 250 ब्लैक डायमंड्स लगे हुए हैं। पानी की इस बोतल का नाम “बेवर्ली हिल्स 9OH2O” है और वर्तमान में इसको भारत में उतारने की भी कवायद चल रही है। इस बोतल बनाने वाली कंपनी का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। इस बोतल का पानी भी ख़ास है असल में इस बोतल में जिस पानी का उपयोग किया जाएगा वह पहाड़ों से निकलने वाले झरनों से लिया जाएगा।
आपको हम यह भी बता दें कि पानी की इस खास बोतल की कीमत 65 लाख रूपए है। जो लोग इस बोतल को खरीद नहीं सकते हैं, उनके लिए कंपनी ने इस ब्रांड के कुछ छोटे प्रोडेक्ट भी उतारे हैं। आपको हम बता दें कि एक लीटर की पानी की बोतल के अलावा कंपनी ने 500 ML की भी एक बोतल उतारी है। आप इन सभी प्रोडक्ट्स को लक्जरी होटलों और बड़े रेस्टोरेंट्स से ही खरीद सकते हैं। इन अलग-अलग प्रोडक्ट्स के सबसे छोटे प्रोडेक्ट की कीमत 800 रूपए है।
