ट्रांसजेंडर्स यानि किन्नर जिन्हें समाज में काफी पिछड़ा दर्जा प्राप्त होने के कारण ये लोग दबी हुई जिदंगी जी रहे हैं। वहीं हमारे भारत में लोग इन्हें अपनी हर खुशी में बुलाकर इनके द्वारा दिए जाने वाले अशीर्वाद को काफी महत्व भी देते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इन्हें ईश्वर का खास वरदान मिला होता है। जिसके कारण इनकी दुआओं का काफी असर देखने को मिलता है। वहीं आज किन्नरों के एक समूह ने एकजुट होकर लोगों की जिंदगी को बचाने के लिये एक उचित कदम उठाया है जो कि अपने आप में एक मिसाल बन गया है।
Image Source :https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
दिल्ली में किन्नरों का ये समूह किसी से पैसा वसूली नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने का जिम्मा उठाते हुये ट्रैफिक की निगरानी कर रहा है और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दे रहा है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें किन्नरों की एक मंडली मिलकर ट्रैफिक सिग्नल के रेड होते ही अपने खास अंदाज के साथ भीड़ के बीच में खड़े होकर रोड सेफ्टी का ध्यान किस प्रकार से रखें इस संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही है। जिससे हर इंसान की सुरक्षा हो सके।
https://www.youtube.com/watch?v=YKKbfbJvBDY&feature=youtu.be