इस गांव की लकड़ियों, मिट्टी और हवाओं में मौजूद है करंट

0
364

हमारे देश में कई ऐसे मामले सामने आते हैं। जिन्हें जानकर सभी हैरान हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहें है। इस मामले को सुनकर आप भी पहले यकिन नहीं करेंगे लेकिन यह एकदम हकिकत है। देश के राजस्थान के सीकर जिले के एक गांव में बड़ा ही अजीब मामला सुनने में आया। इस गांव की मिट्टी, लकड़ियां और हवाओं में भी करंट होता है। इतना ही नहीं लोग मिट्टी से भी ब्लब जला लेते है।

क्या है पूरा मामला

sikar maillasi village1Image Source:

राजस्थान के सीकर में मैलासी नाम का एक गांव हैं। इस गांव की मट्टी और हवाओं में करंट आता है। इस ही नहीं इस गांव की पेड़ों की लकड़ियों पर से भी करंट आता है। पहले लोगों को इस बात का पता नहीं था एक दिन एक व्यक्ति को पानी के पाइप से करंट लग गया। जिसके बाद सभी ने इस बात की सत्यता की जांच की तो पाया कि वाकई में सभी चीजों में करंट दौड़ रहा है। इसके बाद इसकी जानकारी विघुत विभाग को भी दी गई।

sikar maillasi village2Image Source:

विघुत विभाग के अधिकारियों ने जांच की और पाया कि गांव के ऊपर से भढ़ाडर ग्रेड की ओर से 400 केवी की लाइन डाली गई थी। इस लाइन में 220 केवी का करंट पास हो रहा है। जिसके कारण ही ऐसा हो रहा हैं। फिलहाल यहां के सभी लोग घर में करंट आने से काफी परेशान हो गए और घरों के अंदर भी एहतियात से ही सारे काम कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here