धरती से पेड़ या पौधे निकलते हुए आप सब ने देखे ही होंगे पर क्या आप सोच सकते हैं कि पेड़ पौधे को उगाने वाली धरती कभी सोना भी उगल सकती है, यदि नहीं तो हम आपको आज एक ऐसी जगह के बारे में ही बताने जा रहें हैं जहां की धरती सोने को अपने अंदर से उगल रही है और लोग इस सोने को पाने के लिए लगातार खुदाई कर रहें हैं आइये जानते हैं इस जगह के बारे में।
Image Source:
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहां की धरती सोना उगल रही है और इसी कारण यह जगह वर्तमान में काफी प्रसिद्ध होती जा रही है, सोना उगलने की खबर के चलते इस भूमि को देखने के लिए अब बहुत से लोग आने लगें हैं और इस भूमि से निकलते सोने को देख काफी चकित हो रहें है। उत्तरप्रदेश की सोना उगलने वाली यह भूमि है जिला बिजनौर के अंतर्गत आने वाले कस्बा चांदपुर की। चांदपुर कस्बे के गांव हरिपुर में एक किसान किसी कार्यवश गड्ढा खोद रहा था तब उसको गड्ढे में कुछ पुराने बर्तन और कुछ सोने जैसी चीजे दिखाई दी, इसकी खबर जैसे ही उसने अपने अन्य साथियों को दी वैसे ही वे लोग भी अपने फावड़े आदि औजार लेकर उस स्थान पर आ गए और खुदाई करने लगे।
यह मामला पुलिस-प्रशासन तक पंहुचा और इसी के चलते आगरा से पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम भी आई और निकले सामानों की जांच की, पुरातत्व विशेषज्ञों ने निकले सामान की जांच में बताया कि यह सामान 5 से 7 हजार साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता से जुड़े हो सकते हैं। इतना होने पर इस इलाके को सुरक्षा में ले लिया है परंतु कहा जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी चोरी-छिपे उस स्थान पर खुदाई करने पहुच रहें हैं।