बचपन में हम सभी ने अपनी क्लास में कई गलतियां की हैं। इन गलतियों पर कभी हमारे नंबर कम आते थे, तो कभी मम्मी पापा से खूब डांट पड़ती थी। हमें हमेशा से ही लगता था कि इस गलती के लिए हमें ज्यादा ही डांट पड़ रही है, पर एक ऐसा मामला भी प्रकाश में आया है जिसमें एक छात्र की स्पेलिंग गलत होने पर उसके घर पर पुलिस पहुंच गई। एक छोटी सी गलती पर पुलिस को घर पर देखकर उस बच्चे के मां-बाप भी बेहद पेरशान हो गए।
Image Source:http://i.telegraph.co.uk/
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में एक छात्र को स्कूल में गलत स्पेलिंग लिखने के लिए पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ा। अगर ऐसा हमारे साथ हो तो हमें लगेगा कि गलत स्पेलिंग के लिए कम नंबर आना और माता-पिता की डांट पड़ना ही ठीक है। इससे हमें पुलिस की पूछताछ से तो नहीं गुजरना पड़ेगा।
इस मामले में पता चला है कि ब्रिटेन के एक छात्र ने स्कूल में इंग्लिश की क्लास में कुछ स्पेलिंग गलत लिख दी थी। छात्र ने- मैं टेरेस वाले हाउस में रहता हूं के स्थान पर लिख दिया कि मैं टेररिस्ट वाले हाउस में रहता हूं।
परिवार वाले भी इस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग से माफी की मांग कर रहे हैं। ब्रिटेन के लंकाशायर स्थित घर में पुलिस ने इस मामले में छात्र से पूछताछ की है। दरअसल पिछले वर्ष जुलाई के बाद ब्रिटेन में छात्रों की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी शिक्षकों को सीधे पुलिस को देनी जरूरी है।
Image Source:http://www.todaysparent.com/
वहीं, बच्चे के माता-पिता का इस मामले में कहना है कि अगर शिक्षकों को किसी बात को लेकर परेशानी थी तो वह घर वालों से संपर्क कर सकते थे। बच्चे तो अपनी भावनाओं को बताने में डरते हैं।