जैसा की आप जानते ही हो कि भारत मान्यताओं और आस्था का देश है। यही इसकी खूबसूरती भी है और यही कारण भी है कि इस देश में अपने से बाहर से आये सभी धर्मो में आस्था रखना सिखाया जाता है और उन सबको इस देश में अपने यहां पनाह भी दी। अपने देश की संस्कृति में प्रकृति को माता-पिता जैसा ही दर्जा दिया गया है इसलिए ही हम उस पर श्रद्धा रखते हैं और कई बार अपनी आंखें बंद करके उस पर विश्वास कर लेते हैं जो की सही नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ही कुछ बात बताने जा रहें हैं।
Image Source :http://www.hindustantimes.com/
यह मामला है पंजाब प्रान्त के फतेहगढ़ जिले का, यहां की राजधानी चंडीगढ़ से मात्र 70 किमी दूरी पर स्थित एक गांव में आजकल काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है।असल में यहां के लोगों का कहना है की इस जगह पर एक चमत्कारी जल कूप पाया गया है जो की आपके सारे कष्टों और आपके शरीर की सारी बीमारियों को ख़त्म कर देता है। लोगों का मनना है की इसका जल बहुत ही चमत्कारी है जो की आपकी बिमारीयों को दूर करने की समर्थ रखता है। वर्तमान समय तक कोई भी सामाजिक संगठन अभी सामने नहीं आया है जो की इस नलकूप पर अपना दावा कर सकें। लोगों में जैसे ही इस नलकूप के चमत्कारी जल की खबर फैली, तो लोगों की भीड़ यहां इस नलकूप पर जुटने लग गई और जल्द ही भीड़ इतनी बढ़ गई की उसको संभालना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत भारी पड़ रहा था।
कैसे फैली अफवाह –
Image Source :http://www.hindustantimes.com/
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां इस नलकूप के पास से एक व्यक्ति जा रहा था, उसके पैर में दर्द था। उस व्यक्ति ने नलकूप पर रुक कर इस नलकूप का पानी पिया, जिसके तुरंत बाद ही उसके पैर का दर्द ख़त्म हो गया। यह बात आग की तरह शहर में फ़ैल गई। यहां के स्थानीय लोग नलकूप का पानी बोतलों में भर कर उसको पैसो में बेच रहें हैं और अपनी आमदनी कर रहें है और कुछ लोगों ने भीड़ को देखते हुए यहां खाने-पीने की दुकानें भी लगा रखी हैं।