क्या आप जानते हैं कि आपके Urine से ही पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकता है, शायद नहीं पर आज हम आपको बता रहें हैं कि कैसे आपके Urine से ही अब पीने का पानी मुहैया होगा, आइये जानते हैं इस बारे में। असल में Belgian University के शोधार्थियों ने एक इस प्रकार की मशीन का निर्माण किया है जो कि आपके Urine को सौर ऊर्जा की सहायता से पीने के पानी में तब्दील कर देती है, देखा जाए तो यह एक क्रांतिकारी पहल है पर तब्दील हुए इस पानी को पीने के लिए क्या आम जनता तैयार है यह भी एक बड़ा प्रश्न है, खैर विज्ञान ने एक और उपलब्धि मानव के विकास में दर्ज कर ली है।
Image Source:
इस मशीन को बनाने वाले लोग कहते हैं कि इस मशीन में एक खास प्रकार की झिल्ली लगी हुई है जो कि मानव Urine को छानकर उसको पीने लायक पानी में तब्दील कर देती है। इसके अलावा यह मशीन काफी कम ऊर्जा से ही संचालित हो जाती है। इस मशीन की बात करें तो इस मशीन में एक बड़ी टंकी जुड़ी है जिसमें मानव Urine एकत्रित होता है और इस मशीन में लगे एक खास बोलर में इस मानव Urine को सौर ऊर्जा से उबाला जाता है और इसके बाद में Urine को झिल्ली में छान लिया जाता है। यह झिल्ली मानव Urine से सभी विजातीय तत्वों को निकाल देती हैं। जिसके कारण मानव Urine, पीने के लायक पानी में तब्दील हो जाती है। देखा जाए तो यह मशीन विकासशील देशों और सार्वजानिक स्थानों पर बहुत कामयाब होगी। इसके अलावा कई देश सूखे की मार झेल रहें हैं। उन स्थानों पर भी यह मशीन बहुत कारगर साबित हो सकती है। देखना यह यह है कि कब यह मशीन आम लोगों तक पहुंचती है या नहीं।