भारतीय क्रिकेट टीम के महानायक एमएस धोनी देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड और कप्तानी बेमिसाल है। जिसकी प्रशंसा किसी एक देश में नहीं, पूरे वर्ल्ड में की जाती रही है। अब तो धोनी की प्रशंसा करने में वो देश भी आगे आ रहे हैं जहां क्रिकेट कम लोकप्रिय है। हाल ही में रीति स्पोर्ट्स की विनिंग वेज चैरिटी के लिए एरिजोना गए धोनी की वहां के गवर्नर डग डूसी ने जमकर प्रशंसा की है।
Image Source: http://static.punjabkesari.in/
गवर्नर डग डूसी ने प्रशंसा करते हुए धोनी की तुलना अमेरिकी जांबाज पैट टिलमैन से करते की। कहा कि धोनी में टिलमैन की छवि दिखाई देती है। जिसकी वो हमेशा याद दिलाते हैं। यहां हम आपको बता दें कि टिलमैन कोई क्रिकेट खिलाड़ी नहीं थे बल्कि अमेरिकी के पूर्व फुटबॉलर थे। जिन्होंने इराक और अफगानिस्तान के अभियानों में हिस्सा लिया और अपनी जान गंवा दी थी। अमेरिका से लौटने के बाद धोनी काफी खुश नजर रहे हैं। वह आठ साल बाद अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार हो गए हैं।