पति पत्नी का प्यार की गहराई कोई नहीं नाप सकता, वह दोनों एक दूसरे से लड़ने और झड़ने के अलावा एक दूसरे की केयर भी करते हैं, लेकिन अगर हमारे पार्टनर को कुछ हो जाएं तो ऐसे में इस बात पर जल्दी विश्वास नहीं हो पाता है। यही हाल चीन में रहने वाले 70 साल के झांग वेनलिआंग का भी है। झांग पेशे से एक डॉक्टर है।
दरअसल झांग अपनी पत्नी के साथ रहते थे, पत्नी के अलावा उनका कोई ना था। लेकिन साल 2015 में कैंसर की बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद झांग ने डॉक्टरी भी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एक सेक्स डॉल खरीद ली और उसी के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत करने लगे। इस डॉल पर झांग ने कम से कम डेढ़ लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। उनका मानना है कि इस डॉल के अंदर उनकी पत्नी की आत्मा है, जिस कारण वह इसे नहीं छोड़ रहे हैं।
 Image Source:
Image Source:
झांग इस डॉल को कपड़े पहनाते हैं और उसे बिस्तर पर उसी तरफ सुलाते हैं, जिस तरफ उनकी पत्नी सोया करती थीं। झांग का कहना है कि एक डॉक्टर होने के नाते मैंने कई मरीजों को कैंसर से उबरते हुए देखा है, लेकिन मैं अपनी ही पत्नी को नहीं बचा पाया, इस बात का मलाल हमेशा उनके दिल में रहेगा।
