आज के समय में इंसान थोड़े से स्वाद के पीछे इतना नीचे गिरता जा रहा है कि वो जानवरों को खाने से भी नहीं चूक रहा है। एक ओर तो आपने सिर्फ गाय बकरी के काटे जाने के बारे में सुना होगा, पर अब इनके साथ-साथ लोगों को कुत्ते-बिल्ली को खाना भी काफी अच्छा लग रहा है। जिसमें अभी हाल ही में आपने हैदराबाद में मिल रही बिल्ली के मीट से बनी बिरयानी के बारे में काफी सुना था, पर अब इन जगहों पर कुत्ते के मटन को भी बेचा जाने लगा है। अभी हाल ही में कुछ लोगों ने इसी शहर के एक मशहूर नॉनवेज रेस्तरां में दिये जानें वाले मीट के बारे में कई सवाल खड़े किये हैं। इनके अनुसार इस रेस्तरां में लोगों को मटन के नाम पर कुत्ते का मीट परोसा जाता है। जिसकी खबर फैलते ही मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉपोरेशन के अफसरों ने इन रेस्तरां में छापा मारा और वहां पर मिले मीट का सेंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं।
Image Source:
मिली जानकारी के अनुसार वहां के सभी रेस्तरां को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है कि उपभोग में लाए जाने वाले संसाधन को जैसे- निजी स्त्रोतों से खरीदे गए मीट का उपयोग करना बंद कर दें। यह रेस्तरां नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं, जो सजा के दोषी माने जाते है। नियमों के मुताबिक हर रेस्तरां वालों को जीएचएमसी के बूचड़खानों से ही मीट खरीदना चाहिए।