क्या आपने कभी सुना है कि इलाज के दौरान किसी की मौत के बाद में कभी डॉक्टर को जुर्माना भरना पड़ा हो यदि नहीं तो पढ़िए इस न्यूज़ को और जानिये हालही में घटी एक घटना के बारे में जिसमें एक डॉक्टर पर लगाया गया 2.5 करोड़ का जुर्माना, जी हां, हालही में हुई यह काफी अजीब घटना है जिसमें इलाज करने वाले डॉक्टर पर ही जुर्माना देने के लिए केस कर दिया गया है और यहां हम आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह इलाज किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि एक बिल्ली आ हो रहा था, पशु चिकित्सक ही इस इलाज को कर रहा था। आइये जानते हैं इस मामले को।
image source:
असल में यह घटना पाकिस्तान की है, पाकिस्तान में घटी इस घटना में “सुनदस हुरैन” नामक एक महिला ने पशु चिकित्सक “डॉक्टर फैसल खान” पर यह आरोप लगाया है कि उनकी बिल्ली डॉक्टर फैसल के इलाज में हुई लापरवाही से मर गई। इस महिला ने डॉक्टर फैसल से बिल्ली की मौत पर जुर्माना भी मांगा है। सुनदस नामक इस महिला का इस बारे में कहना है कि ”मेरी बिल्ली को भर्ती कर लिया गया और मुझसे अगले दिन आने को कहा” खबर के अनुसार, “उसी दिन शाम में महिला क्लीनिक से अपनी बिल्ली को घर ले आई, लेकिन वह शाम में बीमार हो गई, वह बिल्ली को दूसरे डॉक्टर के पास ले गई लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर राणा ने मुझे बताया कि बिल्ली को कम तापमान में रखा गया था, जो स्तनपाई के लिए सही नहीं है, इसलिए मेरी बिल्ली मर गई.” स्थानीय अदालत को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिल्ली की अचानक मौत होने की वजह “उसका बहुत ठंडक में रहना, निर्जलीकरण और भूखा रहना बताया गया है।”, सुनदस नामक इस महिला ने डॉक्टर फैसल खान तथा उनके कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा उनसे 2.5 करोड़ का जुर्माना मांगा है।