आपने कई बार उड़ने वाले सांपों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी उड़ने वाली गिलहरी के बारे में सुना है। शायद आपने इस बारे में पहले नहीं सुना हो, लेकिन यूरोप में एक व्यक्ति के पास एक उड़ने वाली गिलहरी है। ये गिलहरी पक्षियों की तरह लंबी दूरी तक तो नहीं उड़ सकती, लेकिन अगर यह ऊंचाई से छलांग मारे तो हवा में धीरे-धीरे लहराती हुई नीचे आ सकती है।
इस आदमी ने इंटरनेट पर इस उड़न गिलहरी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सीढ़ियों पर ऊपर की तरफ खड़ा हो कर गिलहरी को ऊपर से नीचे की ओर उछालता है और वह उड़ते हुए धीरे-धीरे ग्लाइड करती हुई सीढ़ियों से नीचे की ओर आ जाती है।
उड़न गिलहरी की हर एक हरकत को इस व्यक्ति ने शूट किया है। दरअसल इस वीडियो को स्लो मोशन में फिल्माया गया है, इस वजह से उड़न गिलहरी की पूरी गतिविधि इसमें देखी जा सकती है। पहले गिलहरी इस व्यक्ति की हथेली से छलांग लगाती है। इसके बाद एक ऊंची छलांग में एक मीटर की दूरी तय करती हुई अपने पांव फैलाकर उड़ती हुई नीचे की ओर आती है। कहा जाता है कि नार्थ अमेरिका के आइलैंड में ऐसी गिलहरियां काफी संख्या में पाई जाती हैं।
नीचे देखें वह वीडियो जो उड़न गिलहरी के मालिक ने पोस्ट किया है –
https://youtu.be/rjJMpAiSBDw
Video Source: https://www.youtube.com/
जानें उड़न गिलहरी के बारे में कई और रोचक तथ्य –
Image Source: http://i.imgur.com/
इस तरह की गिलहरी जंगलों में पाई जाती हैं।
एक जंगली उड़न गिलहरी की उम्र 6 साल तक होती है।
अगर इसे किसी चिड़िया घर या पालतू बना कर रखा जाए तो यह 15 वर्षों तक जीवित रह सकती है।
जंगल में परभक्षियों के कारण उड़न गिलहरी की मृत्यु दर काफी अधिक होती है।
यह गिलहरी चमगादड़ों की ही तरह रात्रिचर होती हैं।
इस गिलहरी के आगे व पीछे के पैरों की खाल में एक तरह की झिल्ली होती है।
इस झिल्ली के कारण ही वह एक जगह से दूसरी जगह पर कूदते वक्त अपने दोनों पैर फैला पाती हैं और हवा में झूलते हुए नीचे की ओर उतरती है।
इस तरह से हम यह कह सकते हैं कि यह गिलहरी अपने पैरों को ग्लाइड करती है।
भारत में भी उड़न गिलहरी की कई प्रजातियां पाई जाती हैं।