रैंप पर सोशल कॉज के लिए उतरीं दिया मिर्जा

-

मॉडल्स रैंप पर चलती हुई सबको आकर्षक लगती हैं और अगर कोई एक्ट्रेस रैंप पर उतरे तो नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। नर्गिस दत्त मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट में कल ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

https://www.youtube.com/watch?v=kFSXDf8foig

Video Source: https://www.youtube.com

“द वॉक ऑफ प्राइड” नामक इस इवेंट में कई अभिनेत्रियां रैंप पर शिरकत करती दिखीं।

दिया मिर्जा रैंप पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। इस इवेंट में संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लै के साथ कई सेलेब्स पहुंचे, जिनमें जायद खान, मंजरी, मिनी माथुर, मधु शाह, उर्वशी शर्मा, सिंगर अरमान मलिक, मीत ब्रदर्स समेत टीवी स्टार कृष्णा अभिषेक, विशाल सिंह भी शामिल हुए। यह कार्यक्रम सोशल कॉज के लिए रखा गया था। रैंप पर मौजूद मॉडल्स और अक्ट्रेस्सेस के साथ वहां मौजूद दर्शकों ने भी खूब एन्जॉय किया।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments