दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ ने इस बात की घोषणा की है कि मेट्रो में यात्रा करते समय कोई भी यात्री चेहरे पर पर किसी तरह का कपड़ा, स्कार्फ या मास्क पहन कर मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं कर सकेगा। दरअसल यह घोषणा इसलिए की गई क्योंकि कुछ ही दिन पहले राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर एक वारदात हुई। इस वारदात में दो बदमाशों ने कंट्रोल रूम में मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपए लूट लिए थे। दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे पर पॉल्यूशन मास्क पहन रखा था।
इस वारदात ने सीआइएसएफ के सुरक्षा बलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी कारण यह निर्देश जारी किया गया है कि मेट्रो यात्रा के दौरान कोई भी अपने चेहरे को ना ढके।
Image Source :http://static.lexicoon.org/
इस बात का निर्देश दिया गया कि सिर्फ उन्हीं लोगों को चेहरा ढकने की अनुमति होगी जो गंभीर रूप से बीमार हैं। इसी के साथ स्टेशन में एंट्री करते समय हर किसी को अपना चेहरे पर लगा मास्क या स्कार्फ हटाना होगा। इतना ही नहीं यह फैसला भी लिया गया कि मेट्रो यात्रियों की टिकट काउंटर और कस्टमर केयर क्यूबिकल तक पहुंचने से पहले ही तलाशी ली जाएगी।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
बता दें कि नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुड़गांव के आस-पास के मेट्रो स्टेशन के लिए सीआईएसएफ के कम से कम पांच हजार पुरुष और महिलाकर्मी तैनात हैं। मेट्रो प्रशासन हाल ही में हुए उस वारदात के बाद किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता।