एक बार फिर आया बेलबॉटम का जमाना

0
1030

गुजरे हुये वक्त की बात करें तो बीता हुआ पल कभी दुबारा लौटकर नहीं आता पर फैशन का दौर समय के अनुसार बदलता रहता है। आज के समय में एकबार फिर ट्रेंड में है बेलबॉटम  जो कभी पुरानी अभिनेत्रियों के बीच देखा जाता था। 70 के दशक के समय का यह फैशन अब बाजार में काफी बड़े रूप में देखने को मिल रहा है।

अगर देखा जाये तो हॉलीवुड की फिल्मों में इसका चलन कभी कभार देखने को मिल जाता है पर हिन्दी फिल्मों की बात करें तो इसकी दोबारा शुरूआत अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने गुंडे मूवी में इसको पहनकर की। जिसे देख अब लोग इसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं।
बेलबॉटम को पहनने से शरीर का लुक काफी अच्छा दिखने के साथ सेक्सी भी लगता है। इसे अगर छोटे कद वाले लोग पहनते हैं तो उनकी लंबाई काफी अच्छी दिखती है। जानें बेलबॉटम को पहनने के खास तरीके..

1. फ्लो वाइट शर्ट के साथ बेलबॉटम जींस

बेलबॉटम जींस का प्रयोग करते समय इसके साथ मैच करते हुये टॉप या शर्ट को पहनें या फिर इसके साथ और अच्छा लुक पाने के लिये आप फ्लो वाइट शर्ट को पहनकर आप एकदम परफेक्‍ट लुक पा सकती हैं। इसको पहनकर आप अपने दोस्तों के साथ फ्राइडे लुक या फिर शनिवार की ऑफिस पार्टी का मजा ले सकती हैं।

flow-y-shirt_145768384862_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

2. फुटवेयर में चंकी हील्‍स

बेलबॉटम जींस टाइट ना होकर नीचे की ओर फैली हुई होती है। इसलिये इसके साथ हाई हील्स काफी अच्छा लुक देती है। इसके अलावा बेलबॉटम जींस के साथ पहनने के लिये आप अलग-अलग स्‍टाइल की हील्‍स के फुटवेयर ले सकती हैं।

chunky-heels_145768379989_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

3. स्‍पोर्टी लुक के लिए

व्‍हाइट स्‍नीकर्स और टेनिस शूज आजकल फैशन में हैं। अगर आप पिकनिक पर जाने के लिए या फिर स्‍पोर्ट लुक की तैयारी कर रही हैं तो इन्‍हें बेलबॉटम जींस पर एक बार ट्राई जरूर करें।

white-shoes_145768393269_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

4.कैजुअल बेल-बॉटम पैंट्स

बेलबॉटम जींस की ऐसी डिजाइन जो काफी समय से चली आ रही है जिसे पहन कर लोग कंफर्टेबल फील तो करते ही हैं, साथ ही इसका लुक भी काफी अच्छा नजर आता है। इसके लिये आपको बाजार में एक से एक डिजाइन के कैजुअल बेलबॉटम पैंट्स आसानी से मिल सकते हैं। जिन्हें पहनकर आप ऑफिस या किसी मीटिंग में आराम से जा सकती हैं।

fashion-office-style_145768382644_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

5. परफेक्ट लुक पाने के लिए क्रॉप टॉप

गर्ल्‍स डे ऑउट के बारे में यदि कोई योजना बनानी हो या फिर बाहर किसी मॉल या शॉपिंग पर जाने का प्लान हो तो आप अपनी बेलबॉटम जींस को पहन सकती हैं। यदि आप अपनी बॉडी को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो बेलबॉटम पैंट्स  के साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छा लुक प्रदान करेगा। इसके अलावा आप मल्टी कलर के बेलबॉटम का चयन कर इसमें प्‍लेन टॉप को मैच कर पहन सकती हैं।

crop-top_145768381343_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

6.बेल-बॉटम डंगरीज

जींस में मिलने वाले डिजाइनों में डंगरीज को पहनना बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये पहनने के बाद आपके लुक में और अच्छा निखार आता है। बेलबॉटम डंगरीज को पहनकर आप अपने दोस्तों के साथ होने वाली पार्टी के दौरान अच्छा लुक पा सकती हैं।

bell-bottom-dungrees_145768378243_650_031116014227Image Source :http://media2.intoday.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here