लड़की हो या लड़का किसी में कोई फर्क नहीं है, कहा तो यही जाता है पर ध्यान देने वाली यह है कि इस दुनिया में ऐसे कितने लोग हैं जो इस बात को मानते हैं। कहने को आज हमारा समाज बदल गया है और अब यह उन दकियानूसी बातों को नहीं मानता जो किसी के जीवन को ही खत्म कर सकते हैं, पर आज भी कई जगह ऐसी है जहां लड़कियों को एक बोझ की तरह देखा जाता है। यही नहीं कभी-कभी तो उनकी गर्भ में हत्या तक कर दी जाती है। वैसे लड़कियों की संख्या में दिन प्रतिदिन होती कमी को देखते हुए सरकार ने भी कई प्रकार के आवश्यक कदम उठाए हैं। वहीं, अब ईडीएमसी ने भी एक ऐसा फैसला लिया है जो बेटियों को बचाने में मददगार साबित होगा।
Image Source: https://cdn0.vox-cdn.com/
इस फैसले के तहत जिन लोगों की संतान केवल लड़कियां हैं उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स में छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, अगर आपकी बेटी किसी सरकारी स्कूल में पढ़ती है तो आपको टैक्स में 8.0 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर आपकी बेटी सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ती है तो भी घबराये मत, क्योंकि ईडीएमसी ने इसके लिए भी एक स्कीम निकाली है। ऐसे लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स में 5.0 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह फैसला वित्त वर्ष 2015-16 के लिए संशोधित बजट अनुमान तथा 2016-17 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देते हुए लिया गया है।