भारत-पाक मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज होंगे सम्मानित

-

वैसे तो क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाक के मैच का हमेशा से ही बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। जिसको लेकर अब सबकी नजरें 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले भारत-पाक मैच पर टिकी हैं। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने देश के खिलाड़ियों को आमना-सामना करते हुए देखने के लिए बैचेन हैं, लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि 19 मार्च को होने वाला भारत-पाक मैच और ज्यादा मजेदार होगा क्योंकि उससे पहले क्रिकेट के दिग्गजों यानि दोनों देशों के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मान दिये जाने की खबर सामने आ रही है।

यह सम्मान बंगाल क्रिकेट संघ यानि कैब 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले भारत-पाक के टी-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले देगा। इसमे टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैट्समैन वीरेन्द्र सहवाग सहित अन्य क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमें वीरेन्द्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम, इंतिखाब आलम और वाकर यूनिस शामिल हैं। इन सभी को एक-एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित करेगा।

sehwag-sachinImage Source: http://img01.ibnlive.in/

वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैब के अधिकारी राहुल द्रविड़ पहले यहां पर भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए आने वाले थे, लेकिन अब वो नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते अब सहवाग को सम्मानित किया जाएगा। सहवाग पिछले साल अक्टूबर माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह आगामी आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।

वहीं कैब के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दोनों देशों के चार-चार खिलाड़ियों को कैब की तरफ से ठीक मैच शुरू होने से पहले सम्मानित किया जाएगा।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments