आजकल टीम इंडिया काफी खराब हालत में चल रही है। हाल ही में मोहाली में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज़ के पहले दिन भारतीय टीम, विरोधी टीम के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिस कारण क्रिकेट फैंस को काफी निराशा हुई है।टीम इंडिया कि लगातार खराब परफोर्मेंस के चलते भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के दिग्गज याद आने लगे हैं जिन्होनें कभी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को भी अपने ही घर में धूल चटाई थी। हां हम टीम इंडिया के ऑल टाइम लेजेंड सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की ही बात कर रहे हैं।
दरअसल कल के खेले गए मैच में इन्हें याद करनें के पिछे एक खास वजह भी है। इससे पहले साल 1988 के बाद से 2013 तक ऐसा कोई मौका नहीं आया है जब भारतीय टीम इन चारों में से किसी एक के बिना ही भारतीय मैदान पर उतरी हो। लेकिन साल 2013 आते-आते गांगुली, लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अंतत: सचिन ने भी संन्यास ले लिया। इन चारों ने भारत के लिए कुल मिलाकर 45 हज़ार 202 रन बनाए हैं। जिसमें इन्होंने कुल 120 शतक भी लगाए हैं।