अभी अप्रैल का महीना चल रहा है पर गर्मी अपने चरम पर है। बहुत से इलाकों में तो पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। इन दिक्कतों के चलते कई इलाकों से लोगों का पलायन भी जारी हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मई और जून के महीने में यह गर्मी आखिर क्या कहर ढाएगी।
गर्मियों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और वर्तमान हालात में कई इलाके पानी की बूंद-बूंद के लिए खुद ही तरस रहे हैं। ऐसे में हम आपको यहां दिखा रहे हैं उन बेजुबान जानवरों की मजबूरी जो प्यास लगने पर पानी के लिए बोल भी नहीं सकते। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक गाय को जब प्यास लगी तो वो खुद ही हैण्डपम्प चलाने लगी। इसी से जाहिर होता है कि प्यास से इंसान हों या पशु पक्षी हर कोई कितना व्याकुल हो जाता है। ऐसे में इस वीडियो को देखने के साथ-साथ यह भी प्रयास कीजिए कि जितना हो सके पानी की बचत करें और इस तपती गर्मी में किसी न किसी तरह से पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें।
https://www.youtube.com/watch?v=QEB26vaONBw