ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय में बहुत फेमस है, इससे लोगों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ती और समय की बचत भी होती है। साथ ही डिस्काउंट पर काफी पैसा भी बच जाता है। आपने भी काफी चीजें ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदी ही होंगी। ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की यहां ढेर सारी जरुरत की चीजें आपको एक ही जगह पर मिल जाती हैं पर क्या आपने किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर “गोबर” को बिकते हुए देखा है। जी हां हम आपसे “गोबर” की ही बात कर रहें हैं, वैसे तो ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर जीवन से जुड़ी लगभग सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाती है पर अब इनमें एक और चीज शामिल हो गई है और वह है गोबर।
Image Source:
आज के समय में आप गोबर को भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। गोबर को बेचने वाली यह कंपनी है अमेरिका की “अमेजन कंपनी”, भारत में भी यह काफी अच्छे से चल रही है, आप इसको जानते ही होंगे हालही में इस कंपनी ने गोबर को ऑनलाइन बेचने की भी कवायद शुरू की है। आइये जानते हैं यह कंपनी अपने इस गोबर में क्या स्पेशल दे रही है। कंपनी के अनुसार यह गोबर 12 महीने पुराना है और कंपनी का कहना है कि यह इतना पुराना हम इसलिए बेच रहें हैं क्योंकि पुराना गोबर खाद का काम अच्छे से करता है। इसके अलावा अमेजन लकड़ी का पुराना चूरा भी बेच रही है, खैर जो भी हों जब लेने वाले तैयार हो तो कंपनी को बेचने में क्या जाता है पर जहां तक बात गोबर की है तो इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।