हालांकि यह सही है की आज अधिकतर देशों में मीट खाया जाता है। इसके लिए बहुत से देश दूसरे देशों में मीट को निर्यात कर अपना बिजनेस भी बढ़ाते हैं पर यह कहां तक उचित कहा जा सकता है की कोई भी देश अपने निर्यात किये मीट को बीफ बताकर “इंसानी मीट” का कारोबार करे? आज हम आपको एक देश के बारे में बता रहें हैं जो इस प्रकार से ही दक्षिण अफ्रीका में इंसानी मीट का कारोबार करता है। आइये जानते हैं इस देश और इस पुरे मामले के बारे में।
क्या है मामला –
Image Source :https://cnet2.cbsistatic.com/
असल में चीन की जाम्बिया नामक शहर में रहने वाली एक महिला ने यह दावा किया है की चीन, दक्षिण अफ्रीका के देशों में इंसानी मीट को बीफ बता कर निर्यात कर रहा है। चीन की महिला ने यह दावा एक सोशल साइट पर किया है, उसने कहा है की चीन इंसानी लाशों को इक्कठा कर के उनको कॉर्न्ड बीफ (नमक लगाकर रखा हुआ गोश्त) बता कर अफ्रीका के देशों को बेच रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें की जाम्बिया के एक न्यूज़ पेपर में ‘China feeding Africa with human meat” नामक के लेख भी छपा था, दूसरी और जाम्बिया में चीन के एंबेसडर यैंग युमिंग ने दावा किया है चीन, अफ्रीका को इंसानी मीट नहीं बेच रहा है। यैंग युमिंग ने इस प्रकार की सभी खबरों का खंडन किया है।
Image Source :http://wac.450f.edgecastcdn.net/
क्या है वायरल हुई फोटोज का सच –
Image Source :https://i.ytimg.com/
इन फोटोज को को लेकर कई प्रकार के दावे किये जा रहें हैं, जैसे ‘रेसिडेंट इविल 6’ नामक एक हॉरर वीडियो गेम के प्रमोशन के दौरान इन तस्वीरों का प्रयोग किया गया था, एक अन्य दावा यह भी किया गया है की लन्दन के स्मिथफील्ड मार्केट की एक कंपनी ने इस प्रकार के नकली मीट को अपने प्रमोशन के लिए रखा था, उस समय यह तस्वीरें वायरल हो गई थी।