हर चीज को लेकर कई सारे मिथक बन जाते हैं, ठीक उसी तरह लोगों के मन में कंडोम को लेकर भी तरह-तरह के सवाल होते हैं। लेकिन यह बातें वह किसी से शेयर भी नहीं कर पाते, तो आइए आज हम आपको कंडोम के कुछ मिथकों और इससे जुड़ी कुछ सच्ची बातों के बारे में बताते हैं।
कंडोम को 18 साल के ऊपर के लोग ही खरीद सकते हैं
यह महज एक अफवाह है कि 18 साल के ऊपर होने पर ही आप कंडोम खरीद सकते हैं। बता दें कि कंडोम खरीदने की कोई उम्र तय नहीं की गई है। यह किसी भी उम्र में खरीदा जा सकता है।
Image Source:
कंडोम कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं
कई लोग इस मिथक के साथ जी रहे हैं कि कंडोम कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं, लेकिन कंडोम की भी एक्सपायरी डेट होती है, इसके रैपर पर लिखे नंबर पर इनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है।
Image Source:
कंडोम असहज होता है
यह धारणा बिल्कुल गलत है कि कंडोम असहज होता है। शाधकर्ताओं के अनुसार कंडोम पहनकर सेक्स करने से होने वाला अहसास ना पहनने से बिल्कुल अलग और अच्छा होता है।
Image Source:
ओरल और एनल सेक्स के समय कंडोम की जरूरत नहीं होती है
इस मिथक के साथ कभी ना चले, अगर आप अपने पार्टनर को इंफेक्शन से रोकना चाहते हैं, तो ऐसे में ओरल और एनल सेक्स के दौरान आप कंडोम का इस्तेमाल करना ना भूलें।
Image Source:
एक साथ दो कंडोम का इस्तेमाल करना
यह एक मिथक है कि एक ही साथ आप दो कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं, दो कंडोम का इस्तेमाल साथ करने से इनके फटने का खतरा अधिक होता है।
Image Source:
पार्टनर अगर आईपील ले लें, तो कंडोम का इस्तेमाल करना बेकार है
ऐसा बिल्कुल भी ना करें, यह बात सिर्फ एक मिथक है, ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार आईपील सही तरह से काम नहीं करती है। इसलिए प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना तो काफी जरूरी है।
Image Source:
कंडोम के साथ किसी तरह के लूबरिएंट का इस्तेमाल करना
ऐसे तो कंडोम में काफी मात्रा में लूबरिएंट होता है, लेकिन अगर आप इसे और भी अधिक लूबरिएंट करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप कभी भी तेल का इस्तेमाल ना करें, ऐसा इसलिए क्योंकि यह तेल कंडोम को खाता है, जिससे इंफेक्शन होने की संभावना काफी अधिक होती है।
Image Source:
कंडोम का इस्तेमाल सेक्स के बीच में किया जा सकता है
कई लोग सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, जो कि सरासर गलत होता है, इसका इस्तेमाल संभोग के शुरुआत में ही करना चाहिए।
Image Source:
एक कंडोम पहनकर आप दो बार सेक्स कर सकते हैं
कई लोगों का यह मानना होता है कि सेक्स करते समय वह एक ही कंडोम को दो बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके लिए खतरा बढ़ सकता है। इसलिए यह बेहतर होगा कि अगर आप दो बार सेक्स कर रहे हैं, तो ऐसे में दोनों बार अलग अलग कंडोम का इस्तेमाल करें।
Image Source:
कहीं भी रखा जा सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंडोम को लंबे समय तक रखने के लिए आपको इसे उचित तापमान में रखना चाहिए। जेब में रखने से कंडोम के लीक होने की संभावना अधिक होती है।
Image Source:
केवल प्रेग्नेंसी रोकने के काम आता है
कई लोगों का यह मानना होता है, कि कंडोम सिर्फ प्रेग्नेंसी को रोकना है, लेकिन कंडोम प्रेग्नेंसी के साथ ही संक्रमण को भी रोकने में मदद करता है।