आज टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया आपस में भिड़ने वाली है। जहां इस समय दोनों ही टीमें अपने मैच की तैयारी में लगी हुई हैं, वहीं सूत्रों से पता चला है कि सभी को अपनी बल्लेबाजी से परेशान करने वाले क्रिस गेल इस मैच को लेकर बहुत ही घबराए हुए हैं। क्रिस गेल को मैदान पर देख कर जहां एक तरफ टीम इंडिया के गेंदबाजों को मुश्किल होती है तो वहीं अब यह सुनने में आ रहा है कि भारतीय टीम की अच्छी परर्फोमेंस देख कर क्रिस गेल को टीम के कुछ गेंदबाजों से खतरा महसूस होने लगा है।
Image Source: http://www.tibsnews.com/
प्रैक्टिस के दौरान गिल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस समय उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय गेंदबाजों के आगे टिके रहने की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनसे मुझे बहुत खतरा महसूस हो रहा है, लेकिन अश्विन का सामना करने की पूरी तैयारी कर ली है। गेल का मानना है कि अगर टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी वानखेड़े स्टेडियम में नई गेंद के द्वारा अपने ऑफ स्पिनर्स का प्रयोग करेंगे तो उन्हें थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है। इसके अलावा वो आशीष नेहरा की अच्छी परर्फोमेंस को देख कर भी अपने लिए मुश्किल महसूस कर रहे हैं।