रविवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन सबसे ज्यादा निराशा तो विराट कोहली के चेहरे पर देखने को मिल रही थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हारने से बचाने के लिए विराट का शतक भी किसी काम नहीं आया। जी हां, इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए विराट ने एक शतक भी बनाया लेकिन उसके बाद भी वो गुजरात लॉयस से छह विकेट के नुकसान पर हार गए।
इस हार के बाद विराट ने मीडिया से बात करे हुए कहा कि मैच के दौरान मजबूत स्थिति में होते हुए भी हार का सामना करना एक बहुत ही निराशाजनक समय होता है। हमारी टीम ने बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और एक बड़े स्कोर को भी खड़ा किया, लेकिन उसके बाद भी हम जीत हासिल नहीं कर सके। इतनी ही नहीं विराट ने मीडिया के सामने यह भी माना कि वो इस मैच को जीतने की योजना बना कर ही मैदान पर उतरे थे।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
वैसे जब विराट से उनके शतक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने बेशक इस मैच में एक शतक बनाया है और उस बात की मुझे खुशी भी है, लेकिन इस शतक की खुशी उस समय दुगनी हो जाती जब हमारी टीम जीत भी जाती। आपको बता दें कि इस मैच में शतकीय पारी खेलने के कारण विराट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया।
इस मैच में हार के बाद विराट ने साफ कहा कि वो अपने खेल की पूरी तरह से समीक्षा करेंगे। इस मैच में जो-जो गलतियां हुई हैं उससे सबक लेते हुए उन्हें दोबारा नहीं दोहराएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि अगले मैच में क्रिस गेल भी शामिल होंगे।
वहीं अगर विजेता टीम गुजरात लॉयस की बात करें तो उनके कप्तान सुरेश रैना ने अपनी जीत की खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी टीम के लिए यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस जीत से उनकी टीम का मनोबल और ज्यादा बढ़ा है। कहा कि आने वाले मैचों में हम और भी अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।