आज के दौर में हालांकि कई कम्पनियां वाटर प्रूफ हैंडसेट लेकर बाजार में आ गई है परन्तु आज भी जब कभी मोबाइल पानी में गिर जाता है तो जान सी निकल जाती है, उस समय मोबाइल को जल्दी से से पानी से निकाल उसकी बैटरी को हटा कर अच्छे से पोछने से लेकर धूप में सुखाने तक कई लोग बहुत से उपाय करते हैं। ऐसा भी देखा गया है की कई लोग महिलाओ के हेयर ड्रायर का प्रयोग भी मोबाइल को सुखाने के लिए करते हैं , बहुत से लोग अपने मोबाइल को सीधे सर्विस सेंटर को पंहुचा देते हैं। इस सारे तरीकों में से कुछ तरीके कभी सही साबित हो जाते हैं तो कभी फेल भी हो जाते हैं पर आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं जो मोबाइल पानी में गिरने के मामले में कभी फेल नहीं होता है।हालकी इसको एक प्रकार का जुगाड़ ही कहना चाहिए पर यह आपके मोबाइल के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा।
Image Source:
आपको जानकर हैरानी होगी की यह जुगाड़ एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी Gazelle ने ही सुझाया है। इस कंपनी ने मोबाइल को सुखाने के लिए एक अलग तरीका लोगों को बताया है। इस तरीके में यह बताया गया है की यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है तो आप उसको अच्छे से पोछ कर पहले हवा में सुखाये और उसके बाद में अपने मोबाइल को आप बिल्ली के बिस्तर के के नीचे बीच के स्थान में रख दें। रात भर मोबाइल को आप बिल्ली के बिस्तर के नीचे ही रखा रहने दे, ऐसा करने से आपका मोबाइल पूरी तरह से सूख जाता है। मोबाइल कंपनी Gazelle के अनुसार उसने मोबाइल को सुखाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग किये थे पर उनमें सबसे प्रभावकारी यह बिल्ली वाला प्रयोग था।