विज्ञान में आए दिन नए-नए चमत्कार देखने को मिलते रहते हैं। अबतक आपने देखा होगा की बटन से लेकर पैन, बैग यहां तक की अंगूठी में भी कैमरा आने लगा है। सुविधा और जरूरत के हिसाब से विज्ञान ने इन सब छोटी-छोटी चीजों में कैमरे को जोड़ा है लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी की दांतों की सफाई वाले टूथब्रश में भी विज्ञान ने अपना कमाल दिखाया है। जिसके चलते अब आपको एक कैमरे वाला टूथब्रश भी मिलेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस टूथब्रश में कैमरा लगाने का ये आइडिया थोड़ा अटपटा सा है। आखिर टूथब्रश में कैमरा लगाने की क्या जरूरत थी।
Image Source :https://cdn0.vox-cdn.com/
तो ज्यादा सोचिए मत, दरअसल इसको अमेरिका की एक कंपनी ने बनाया है। उसे लोगों के दांतों की चिंता सताने लगी थी। जिसके चलते अमेरिका के डेंटिस्ट क्रैग कोहलर ने इसको बनाया। टूथब्रश तो आप वैसे भी करते ही होंगे। वहीं जब टूथब्रश नहीं थे तो लोग दातून का सहारा लेते थे। लेकिन इस कैमरे वाले टूथब्रश, जिसका नाम ‘प्रोफिक्स’ है। इसमें खासियत है की यह मुंह की सफाई करते वक्त मुंह के अंदर की फिल्म भी बनाया करेगा। जिससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि आपके दांत अभी कितने गंदे हैं। वहीं इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई की सुविधा भी दी गई है। साल 2017 में इसको पेश किया जाएगा। तब इसकी कीमत 399 डॉलर होगी। वहीं इसको बनाने वाले इसे 299 डॉलर में लोगो को को दे रहे है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये हैं कि विज्ञान का नई दुनिया की तरफ बढ़ाए गए इस कदम को लोग कितना सराहते