आज बाजार में सस्ते से सस्ते फोन लाने की कोशिश हर कंपनी कर रही है और लगातार बाजार में सस्ते फोन आ रहें हैं। इसी क्रम में अब जाइवी नाम की एक और मोबाइल कंपनी सस्ते मोबाइल के बाजार में कूद पड़ी है। इस कंपनी ने मात्र 699 में अपना फोन लांच किया है। जिसमें आपको 1199 की कीमत के 7 फीचर मिलेंगे। यानि इस फोन को खरीदने में फ़ायदा ही फ़ायदा है। कंपनी ने इस मोबाइल को खरीदने पर आपको एक ऑफर दिया है। जिसमे कंपनी आपको एक LED बल्ब को फ्री में मुहैया करा रही है। कंपनी इस फोन के पुर्जे चीन से लाकर फोन का निर्माण दिल्ली और मुंबई में करा रही है।
Image Source :http://www.uniindia.com/
जाइवी मोबाइल कंपनी के सीईओ पंकज आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा की, “उनके फोन बाजार में उपलब्ध हैं। अब सस्ते फोन की नई श्रंखला लॉन्च की गई है। पहले कंपनी चीन से फोन बनाकर ला रही थी। लेकिन अब दिल्ली के महिपालपुर और महाराष्ट्र में दो कारखाने लगाए गए हैं जहां फोन तैयार किए जा रहे हैं।” कंपनी ने बताया की दिल्ली के महिपालपुर का कारखाना शुरू हो चुका है। जिसकी क्षमता 7 लाख फोन सालाना बनाने की है। अभी पिछले समय में आये 251 रूपए के मोबाइल पर काफी विवाद हो चुका है, इस पर जबाब देते हुए पंकज आनंद ने कहा की “उनका उत्पाद एकदम अलग है। वे स्मार्ट फोन नहीं फीचर फोन दे रहे हैं। इन फोन का देश में निर्माण कर दस फीसदी की बचत कर रहे हैं।” कंपनी का कहना है की वे ग्रामीण क्षेत्रो में उन स्थानों पर पहुंचेंगे जहां पर लोग महंगे फोन खरीदने में सक्षम नहीं है।