इस रामलीला में हुआ रियल विवाह, सीता बन कर दुल्हन ने पहनाई दुल्हें को जयमाला

0
696
रामलीला

 

वैसे तो आपने बहुत सी शादियां देखी होंगी पर क्या आपने कभी किसी रामलीला में असल शादी होती देखी है, अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही एक शादी के बारे में बताने जा रहे है। इस शादी में रामलीला के दौरान ही लड़की ने सीता तथा लड़के ने राम बनकर एक दूसरे को जयमाला पहनाई तथा एक दूसरे को पूरे जीवन के लिए स्वीकार लिया।

रामलीलाImage Source:

आपको बता दें कि यह विवाह हरियाणा प्रदेश के सिरसा में रामलीला के दौरान संपन्न हुआ। रामलीला का यह मंचन श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था। जिसमे ही “ऋषभ गाबा और सिल्की खट्टर” ने राम तथा सीता के परिवेश में एक दूसरे को जयमाला पहनाई। जयमाला की रस्म के बाद ही इन दोनों ने स्टेज पर सात फेरे लिए तथा एक दूसरे के साथ 7 जन्मो के बंधन में बंध गए। राम की भूमिका निभाते समय ऋषभ गाबा ने पहले धनुष तोड़ा तथा उसके बाद में सीता के रूप दुल्हन सिल्की खट्टर के गले में माला डाली। इस द्रश्य को देखने के बाद सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बता दें की ऋषभ गाबा के पिता गुलशन गाबा पिछले 50 वर्षों से रामलीला के इस क्लब के साथ में जुड़े हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए ऋषभ ने कहा कि यह सब भगवान राम के आशीर्वाद से ही हुआ है। मेरे पिता जी की भी यही इच्छा थी कि मेरा विवाह राम के रूप में हों। आपको बता दें ऋषभ गाबा एक स्कूल में म्यूजिक टीचर हैं तथा उन्होंने बी कॉम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here