भारत में अनेक प्रकार की प्रथाएं अनेक लोगों द्वारा निभाई जाती है और उन्ही में से एक है शादी के समय दूल्हे-दुल्हन द्वारा एक दूसरे को शराब पिलाने की प्रथा, आप शायद इस प्रथा को नहीं जानते होंगे इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं इस अजीब प्रथा के बारे में। असल में यह प्रथा है छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रहने वाले आदिवासियों की। यहां पर रहने वाले आदिवासी शादी के दौरान इस प्रथा को अपने यहां निभाते हैं और इस प्रथा के अनुसार दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को शराब पिलाते हैं और इसके बाद ही शादी का कार्य शुरू होता है।
Image Source:
इस प्रथा के बाद में दूल्हे तथा दुल्हन के परिजन भी शराब को पीते हैं तथा उत्सव मनाते हैं। कवर्धा जिले के इन आदिवासियों को ” बैगा आदिवासी” कहा जाता है, ये लोग शराब को कोई गलत वस्तु नहीं समझते हैं, बल्कि इनके यहां पर शादी से लेकर मातम तक में शराब का सेवन किया जाता है। शादी के उत्सव का इन आदिवासियों में बेसब्री से इंतजार रहता है। इन लोगों की शादी में बाराती तथा घराती तो शराब पीते ही हैं, साथ ही दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को भी शराब पिलाते हैं। यह शराब ही इस समुदाय में शगुन की निशानी होती है और इसलिए ही इन लोगों में शराब पिलाकर ही हर शुभ कार्य को किया जाता है।