मो. निजामुद्दीन को बहुत ही कम लोग जानते हैं। जो इनके बारे में जानते हैं वो यही जानते हैं कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की “इंडियन नेशनल आर्मी” में शामिल होकर भारत के लिए लड़े थे, पर आज हम इनके बारे में आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगा। असल में मो. निजामुद्दीन ने उम्र के मामले में इजराइल के क्रिस्टल नामक व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्रिस्टल की उम्र 112 साल है। वहीं, बैंक में निजामुद्दीन की डेट ऑफ़ बर्थ 1 जनवरी 1900 लिखी है। ऐसे में अब मो. निजामुद्दीन क्रिस्टल से भी उम्रदराज हैं। यहां हम आपको मो. निजामुद्दीन के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से मुखातिब करा रहे हैं।
मो. निजामुद्दीन का जीवन –
Image Source :https://medhaj-staging.s3.amazonaws.com/
मो. निजामुद्दीन आजमगढ़ (यूपी) के गांव ढाकवा के रहने वाले हैं। इन्होंने अंग्रेजों के समय में भारत की आजादी के लिए लड़ाई में हिस्सा लिया था। निजामुद्दीन बर्मा (अब म्यांमार) और सिंगापुर की लड़ाई में नेताजी की इंडियन नेशनल आर्मी का हिस्सा भी रहे। निजामुद्दीन रंगून से अपने गांव 1969 में लौट आये थे। निजामुद्दीन के अनुसार उन्होंने नेताजी के ड्राइवर और बॉडीगार्ड के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने दावा किया था कि नेताजी की मृत्यु किसी विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी और नेताजी आजादी के समय भी जिन्दा थे।