अक्सर ऐसी बहुत सी घटनायें सामने आती हैं जिनमें किसी पुरानी वस्तु को खरीदने के बाद लोगों की किस्मत रातो-रात बदल जाती हैं और वह करोड़पति बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया हैं। जैसे की आप सब जानते ही हैं कि बहुत से लोग अपनी पुरानी वस्तुओं को बेच दिया करते हैं जिन्हे कुछ अन्य लोग खरीद कर उपयोग करते हैं। यह मामला भी ऐसे ही एक व्यक्ति से जुड़ा है जिसने कबाड़ी की दूकान से एक पुराना ड्रॉअर खरीदा था।
इस शख्स ने जब इस ड्रॉअर को खोला तो वह हैरान रह गया क्योंकि उस ड्रॉअर में बेशकीमती खजाना छिपा हुआ था। यह घटना टेक्सास के मिसौरी शहर की हैं। इस शहर में “एमिल” मार्केटिंग डायरेक्टर का कार्य करते थे। उन्होंने मार्किट से 1890 का बना एक पुराना ड्रॉअर खरीदा। जब एमिल उसको अपनी गाड़ी में रखने लगे तो उसमें से कुछ अजीब सी आवाजें आने लगी। जब उन्होंने ने इस ड्रॉअर का नीचला हिस्सा खोला तो वे हैरान रह गए क्योकि उसमें खजाना भरा हुआ था।
Image Source:
खजाना देख कर हो गए शॉक्ड –
आपको बता दें कि इस खजाने में कई देशों के सिविल वॉर के मैडल, हीरे- जवाहरात, पन्ना जैसे रत्न थे। इन सभी चीजों की कीमत को जब आंका गया तो वह करोड़ों में निकली। कुछ समय बाद पता लगा कि जिस व्यक्ति का यह ड्रॉअर था उसे इस प्रकार की चीजों को जमा करने का शौक था।
Image Source:
लौटा दिया सारा खजाना –
एमिल ने इस खजाने को पाकर भी अपनीं ईमानदारी बरकरार रखी। अपने इंटरव्यू के दौरान एमिल ने बताया कि उन्होंने जो पैसे दिए थे वह सिर्फ ड्रॉअर के थे, उसके अंदर की चीजों पर उनका कोई हक़ नहीं था। इस वजह से एमिल ने उस ड्रॉअर के असली मालिक का पता लगा कर उनको ड्रॉअर के अंदर मिली सभी चीज़ें वापिस लौटा दी।