व्हाट्स ऐप पर दो नई भाषाओँ में कर सकेंगे चैटिंग

0
344

लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप ने अपने फीचर्स में और इजाफा किया है। ताजा अपडेट के बाद यह मैसेजिंग ऐप अब बंगाली और उर्दू भाषा को भी सपोर्ट करेगा। जिससे लोग अब बंगाली और उर्दू भाषा में भी आपस में चैटिंग कर सकेंगे। हालांकि यह अपडेट अभी सिर्फ एंड्राइड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस अपडेट के बाद व्हाट्स ऐप की लोकप्रियता में और इजाफा होगा, साथ ही इसके यूजर्स की संख्या भी बढ़ेगी।

whatsappImage Source: http://www.khabarfeed.com/

इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके आलावा इस अपडेट में हर चैट के लिए अलग से कस्टम नोटिफिकेशन और म्यूट का ऑप्शन, किसी भी चैट को रीड और अनरीड करने का ऑप्शन, अलग-अलग इमोजी के लिए कलर चूज करने का ऑप्शन भी अपडेट हुआ है।

whatsapp1Image Source: http://cdn.bgr.com/

व्हाट्स ऐप में एक और नया जो अपडेट हुआ है वह यह है कि अब जब भी आपको अपने व्हाट्स ऐप अकाउंट पर कोई नया कांटेक्ट मिलेगा तो उसे आप सीधे मैसेज कर सकेंगे या सेव कर पाएंगे। इसके साथ-साथ अब व्हाट्स ऐप कॉल के दौरान डाटा यूसेज भी कम होगा और कोई भी शेयर की गई लिंक का बड़ा प्रीव्यू आपको दिखाई देगा।

whatsapp4Image Source: http://www.brandsynario.com/

यहां बता दें कि इसके आलावा कंपनी ने पिछले महीने ही मैसेज को ‘स्टार’ करने का भी फीचर दिया था, जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो को अलग करके बाद में देख सकते हैं।

whatsapp2Image Source: http://www.igyaan.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here