ये हैं दुनिया के सबसे बड़े स्मगलिंग किंग और ड्रग माफिया

0
347

देखा जाए तो दुनिया में ड्रग का अवैध काम और नशे का काम करने वाले लोगों के बहुत से नाम है, कुछ छोटे हैं तो कुछ बड़े है पर ये नाम बहुत बड़ी संख्या में हैं। आज के समय में इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो के लिए अवैध नशे का काम तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग और हथियारों की तस्करी आज के समय में सबसे बड़े नफे का काम हैं। इन कार्यो में कई लोगों ने बहुत कम समय में बेशुमार दौलत कमाई हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों से यहां मिलवा रहें हैं।

1- फ्रैंक लूकास-

drugs-mafia_14630280

यदि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की लिस्ट बनाई जाये तो इसमें सबसे ऊपर नाम आता है फ्रैंक लूकास का। इन्होने दुनिया में आज तक ड्रग बेचकर सबसे ज्यादा कमाई की है। लूकास ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में इटेलियन माफियाओं की पकड़ को कमजोर किया और अच्छी किस्म की हेरोइन बेच कर लगभग 35 अरब रूपए की संपत्ति को बनाया। इनके नाम पर अमेरिका में ‘अमेरिकन गैंगस्टर’ नामक फिल्म भी बनाई गई है।

2- ओचोआ वेज़्क्यूज़ ब्रदर्स-

smuggling-king-3_14629708Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

ये कोलंबिया का सबसे बड़ा ड्रग तस्कर माना जाता हैं। कहा जाता है की इन दोनो भाइयो ने दुनिया भर में कई हजार किलो कोकीन की सप्लाई की है, इनकी संपत्ति 400 अरब रूपए की है।

3- गिल्बर्टो रोड्रिगेज ओरेजुएला –

smuggling-king-4_14629708Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

ओरेजुएला को दुनिया में “ड्रग लॉर्ड” भी कहा जाता है। ये पहले गांजे की तस्करी किया करते थे पर बाद में इन्होने अधिक मुनाफा कमाने के लिए कोकीन की तस्करी का काम भी शुरू कर डाला था। नशे के इस व्यापार से इन्होने लगभग 200 अरब रूपए कमाए हैं।

4- कार्लोस एनरीके ल्हेडर रीवास-

smuggling-king-5_14629708Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

मेडेलिन कार्टल नाम का यह संगठन कोलंबिया के ड्रग तस्करों का है। इस संगठन का को-फाउंडर कार्लोस एनरीके ल्हेडर रीवास ही है। रीवास ने बहामास में कोकीन का बिजनेस कर 180 अरब की संपत्ति बनाई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें की रीवास का जन्म 11 सितंबर 1949 को कोलंबिया में हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here