गर्मी के आते ही लोग ज्यादातर अपनी प्यास बुझाने के साथ-साथ शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिये बाजार में बिकने वाले जूस या फिर कोल्ड ड्रिंक का लुफ्त उठाते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर को राहत पहुंचाने वाले ये ड्रिंक्स जहर का काम भी कर सकते हैं। जिसे पीते ही हो सकते हैं आप बीमार। आज हम आपको कोल्ड ड्रिंक से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार से यह आपके लिये खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
हमारे द्वारा दी गई जानकारी के बाद आप खुद ही चेत जायेंगे कि तपती गर्मी में प्यास बुझाने वाला यह कोल्ड ड्रिंक आपके शरीर को किस प्रकार जहर देने का काम कर रहा है। जी हां, यह बात पूरी तरह सही है क्योंकि इसी से जुड़ा एक हादसा आगरा में रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ है। जिसमें कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते ही उसे सीधे हॉस्पिटल जाना पड़ गया।
बताया जाता है कि आगरा के शाहगंज इलाके में रहने वाली अंकिता चौधरी नाम की इस लड़की ने गर्मी की तपन से बचने के लिए अपने घर के पास की एक दुकान से स्लाइस की बोतल खरीदी और पीने लगी, पर थोड़ी ही देर बाद उसे उल्टी की शिकायत होनी शुरू हो गई। बार-बार उल्टी होने पर घरवालों ने जब कोल्ड ड्रिंक की बोतल को गौर से देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि बोतल में छिपकली जैसी कोई चीज पड़ी थी। कुछ देर बाद अंकिता की हालत और भी ज्यादा बिगड़नी शुरू हो गई।
गंभीर हालत में अंकिता को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंकिता की बिगड़ती हालत को देख कर जब परिवालों ने कंपनी के लोगों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई, लेकिन पुलिस वालों ने भी इस पर कार्रवाई करने से मना कर दिया। अंकिता के परिवालों का कहना है कि वो हार नहीं मानेंगे और इसका जमकर विरोध करेंगे। कंपनी द्वारा की गई घोर लापरवाही के लिये वह उनको सजा दिलवाने का जिम्मा पूरी तरह से उठा चुके हैं।