मराठा शासक बाजीराव के जीवन पर आधारित फिल्म बाजीराव-मस्तानी 18 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। पिछले काफी समय से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन खबरों के मुताबिक यह फिल्म पाकिस्तान में बैन हो गई है। वहां के सेंसर बोर्ड के मुताबिक यह फिल्म भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो कहीं ना कहीं मुस्लिम और इस्लाम विरोधी है।
इस बारे में पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चेयरमैन मोबाशेर हसन ने कहा कि यह एक हिंदी फिल्म है और हमारे दर्शक हिंदी फिल्म नहीं देखना चाहते। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में कई इंटिमेंट सींस भी हैं, लेकिन वह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। शुरूआत से ही यह फिल्म विवादों में रही है। पहले इस फिल्म को लेकर सिर्फ भारत में ही विवाद था, लेकिन अब यह फिल्म पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गई है। इन सब विवादों के बाद भी दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म सबको कितना लुभाती है यह तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।