क्या धरती के बाहर भी एलियंस हैं या नहीं, इस सवाल का जवाब लम्बे समय से वैज्ञानिक ढूंढ रहें हैं। उन्होंने अपनी बुद्धि और विवेक से इस क्षेत्र में बहुत से प्रयोग किये हैं जो अभी भी जारी है। कई बार अंतरिक्ष में सन्देश तरंगे भी भेजी गई है और तो और कई शक्तिशाली टेलिस्कोप भी काम में लाए गए हैं। इसी क्रम में चीन ने भी अपने यहां दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन लगाई है। वर्तमान समय की बात करें तो वैज्ञानिक इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि हमारी पृथ्वी के बाहरी कक्ष में आखिर अज्ञात अंतरिक्ष यान कहां से आ गया और यह किसका है।
image source:
पहले तो वैज्ञानिक इसको एक उल्का पिंड मान रहें थे, पर अब इसको एक स्पेस शिप कहा जा रहा है। सिगार शेप इस ऑब्जेक्ट को पहले अक्टूबर में यूनिवर्सिटी ऑफ़ हवाई में एक टेलिस्कोप की मदद से देखा गया था। इसको एक एस्ट्रेरॉयड माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह हमारी आकाशगंगा के बाहर से आया है। इस ऑब्जेक्ट को वैज्ञानिको ने “Oumuamua” नाम दिया है। इसकी रफ़्तार 196000 मील प्रति घंटे की हैं और यह 400 मीटर की लंबाई का है। अब एस्ट्रोनॉमर्स इसकी तकनीक की जाँच के लिए दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप का उपयोग करने जा रहें हैं।
image source:
इसके तहत अब ग्रीन बैंक टेलीस्कोप की मदद से इसके रेडियो ट्रांसमिशन को सुनेंगे। ब्रेकथ्रू लिसन प्रोजेक्ट के शोधकर्ता इसकी शुरुआत करने में लगे हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एवी लोएब ने इस बारे में कहा है कि “इस बात के कम चांस हैं कि हम लोगों को कुछ सुनने को मिले पर यदि ऐसा होता है तो हम इस बात की रिपोर्ट तुरंत आगे भेजेंगे। इस सिग्नल्स से हम लोग इनका मतलब निकालने की कोशिश करेंगे”, लेकिन मूल प्रश्न आज भी वही है कि इस अनंत ब्रह्मांड में हम अकेले ही हैं या अन्य कोई और भी मौजूद है।