अब कोई भी इंसान चल सकता है पानी के ऊपर, जानिये कैसे

0
349

यदि आप पानी के ऊपर चलने की कल्पना करें तो आप पाएंगे कि ऐसा कभी नहीं हो सकता पर आज हम आपको एक ऐसी खबर देने जा रहें हैं जिससे आपको भी पता लग सकता है कि कोई भी इंसान कैसे पानी के ऊपर चल सकता है। आपने कभी नदी के ऊपर फुटपाथ के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा और न ही आपको यह पता होगा कि ऐसा कहां हुआ है इसलिए हम ही आपको जानकारी दे दें की पानी के ऊपर चलने का यह कार्य कहां पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

walk-on-water1Image Source:

नदी पर बना यह फुटपाथ विश्व में सबसे पहले चीन की सरकार ने अपने यहां तैयार कराया है। असल में यह नही जंगलों के बीच से होकर गुजरती है और यहां पर लोगों के आने जाने से इस स्थान की और पर्यावरण की हानि न हो इसलिए चीन की सरकार ने यह फुटपाथ नदी के ऊपर ही तैयार कराया है। नदी के ऊपर बना यह पुल एक तैरता पुल है और इसकी लंबाई 500 मिटर यानि आधा किमी की है। यह पुल चीन के हुबेई प्रांत में बनाया गया है। शिजुगुआन रिजार्ट ने इस फुटपाथ को बनवाया है जो की रविवार को सभी लोगों के लिए खुला होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here