भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के छात्रों ने बुधवार को कक्षा में लौटने का फैसला कर लिया है। एफटीआइआइ के छात्रों की यह हड़ताल पिछले 139 दिनों से चल रही थी। छात्रों का कहना है कि उनकी हड़ताल बेशक खत्म हो गई है परन्तु वे अभी भी शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।
एफटीआइआइ के छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के भी कई कलाकार सामने आए हैं। 12 फिल्म निर्माताओं ने तो अपने राष्ट्रीय पुरस्कार तक लौटा दिए हैं। पुरस्कार लौटाने की इस घटना को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने खेद प्रकट किया है।
ट्वीट कर उन्होंने फिल्मकारों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अनुपम खेर का कहना है कि इस तरह अवॉर्ड वापस करके इन सभी फिल्मकारों ने जूरी, उसके अध्यक्ष व उस जनता का भी अपमान किया है जिन्होंने इनकी कला की इज्जत की। अनुपम खेर ने एक और ट्वीट कर लिखा है कि जो लोग नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें अब वह भी अवॉर्ड वापसी गैंग का हिस्सा बन गए हैं।
वे इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये लोग किसी एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोग मुझे भी फिल्म सेंसर बोर्ड से बाहर करने वालों में शामिल थे, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी। अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया है।