फेसबुक आज के दौर में एक ऐसा माध्यम हैं जिसमें देश या विदेश जैसी कोई भी सीमाएं नहीं होती हैं, आज के दौर में फेसबुक बड़ी संख्या में युवाओ की पसंद है। आज हम आपको इसी फेसबुक से जुड़ी एक ऐसी लव स्टोरी की खबर दे रहें हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत रोचक होगा। हुआ ये की फेसबुक पर यूपी बुलंदशहर के दीपक शर्मा को इटली की निकोलता नामक युवती से दोस्ती हो गथी और इसी बीच में दीपक की नौकरी भी उसी जहाज पर लग गई जिस पर निकोलता काम करती थी, दोनो ने करीब 8 साल तक साथ में काम किया और उसके बाद भारत आकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।
इटली के जहाज पर ही हुई थी पहली मुलाकात और प्यार –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
असल में जिस दौरान निकोलता से दीपक फेसबुक पर दोस्ती हुई थी उस दौरान दीपक अपने लिए नौकरी भी सर्च कर रहा है। उस समय दीपक को इटली के एक क्रूज (जहाज) की नौकरी का ऑफर आया और वहां जाने के बाद में दीपक को पता लगा की निकोलता भी उसी क्रूज पर जॉब करती है। दोनो की पहली मुलाकात उस जहाज पर ही हुई थी। दोनो में वहां 8 साल काम किया इस दौरान दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई। बाद में दोनो ने शादी करने का मन बनाया और अपने अपने घर वालों से बात की, जब घर के लोगों ने अपनी और से अनुमति दे दी तो भारत में आकर निकोलता ने हिन्दू रीति रिवाज से दीपक से विवाह कर लिया। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें की निकोलता रोमानिया की रहने वाली है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा दीपक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की हुई है। इस शादी के बारे में दीपक के पिता रविकांत शर्मा बताते हैं की “उनका बेटा विदेशी बहू लेकर आएगा। पहले तो उन्होंने इस शादी के लिए मना कर दिया था, लेकिन बेटे की इच्छाओं का मान रखते हुए वह शादी को तैयार हुए। उनका परिवार इस रिश्ते से बहुत खुश है।”