अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने आज तक जितने भी रोल बड़े परदे पर निभाएं हैं उनमें से ज्यादातर किरदार लोगों को याद हैं। वह अकेले एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें लेकर निर्देशक आज भी फिल्में बनाते हैं। इसीलिए उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है।
Image Source: static.punjabkesari.i
आज अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए पूरे 46 साल हो गए हैं। उन्होंने साल 1969 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ थी। ख्वाजा अहमद अब्बास ने इस फिल्म को निर्देशित किया था। ‘सात हिन्दुस्तानी’ उन सात भारतीयों की बहादुरी की कहानी है जो गोवा को पुर्तगाली औपनिवेशिक शासन से आजाद करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी और किसी ने भी अमिताभ की एक्टिंग पर ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद अमिताभ ने जंजीर फिल्म में काम किया। इस फिल्म को इंडस्ट्री में काफी सफलता मिली और अमिताभ रातों-रात एंग्री यंग मैन के नाम से फेमस हो गए।
अमिताभ ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के लिए ‘सात हिन्दुस्तानी’ की अपने पहले एकल पोस्टर के अलावा इस फिल्म के सेट के कुछ दुर्लभ शॉट्स भी डाले हैं।