गरीबों को गर्मी के सितम से बचाने की इस चर्च की अनोखी पहल

-

अप्रैल के महीने में ही राजधानी दिल्ली का पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मई और जून के महीने में ये गर्मी किस हद तक सताएगी। गर्मी से बचने के लिए अधिकतर लोग बेल का शरबत, शिकंजी सहित अन्य शीतल पेय पी रहें है। चुभती और चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सुविधा संपन्न लोग तो कुछ ना कुछ व्यवस्था कर लेते हैं पर गरीबों को इस मौसम की वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है, खास कर रिक्शा, ठेला चालकों व मजदूरों को।

वहीं इन सब के बीच मौसम की मार से परेशान गरीबों के लिए दिल्ली के जनकपुरी का एक चर्च मसीहा साबित हो रहा है। जनकपुरी में ‘द मार ग्रीगॉरियस ऑरथ्रोडॉक्स’ नाम के चर्च ने गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है और एक पब्लिक फ्रिज खोला है।

chImage Source :http://dc-cdn.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

आपको बता दें कि चर्च में ये फ्रिज गरीबों की मदद के लिए रखा गया है, जिसमें से उन्हें खाना, ठंडा पानी और फल दिया जाएगा। ये फ्रिज यहां पर किसी के द्वारा दान किया गया है। जब भी किसी जरूरतमंद को खाना, ठंडा पानी या फल चाहिए होगा उसको इस फ्रिज में से दिया जाएगा। इस फ्रिज की जिम्मेदारी ओसीवाइएम जनकपुरी यूनिट ने उठाई है। लोगों को खाना और पानी देने के लिए सिक्यूरिटी पर्सन तैनात किया गया है।

इस पहल का नाम ‘शेयर एंड केयर’ रखा गया है। इसकी प्रेरणा कोच्चि के रेस्टोरेंट से ली गई है, जहां लोगों के लिए सार्वजनिक फ्रिज खोला गया है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments