जल्द ही पंजाब के सभी गांव और स्कूल 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा से जुड़ जाएंगे। इसी के साथ ही ऐसी उपलब्धि को हासिल करने वाला देश का पहला राज्य पंजाब बन जाएगा। इस बात की घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने की। वह यहां दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने आए थे।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि पंजाब में 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा पूरी तरह जुड़ने से प्रदेश के सभी 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे। खासतौर से 4जी नेटवर्क पंजाब के ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलने वाला साबित होगा।