कुछ घटनाएं इस प्रकार की होती हैं जिनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाता और उनका रहस्य उलझता ही चला जाता है। ऐसे ही रूस में 110 साल पहले हुए विस्फोट की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। लोगों का कहना है कि इस विस्फोट को करने वाले एलियंस थे, आज हम आपको इस विस्फोट के बारे में ही कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। यह विस्फोट दुनिया का सबसे बड़ा विस्फोट माना जाता है, यह विस्फोट 110 वर्ष पहले रूस में हुआ था, पर इसकी आवाज की गूंज अमेरिका तक पहुंची थी।
Image Source:
यह विस्फोट 20 जून 1908 को रूस में हुआ था, समय रात का था और यह इतना पावरफुल विस्फोट था कि इसकी आवाज अमेरिका और इंग्लैंड तक सुनी गई थी। अगले दिन लोगों को पता लगा कि यह खतरनाक विस्फोट रूस में स्थित साइबेरिया के जंगलों में हुआ था, जिसके कारण 80 मिलियन पेड़ खत्म हो गए थे तथा लाखों की संख्या में हिरन भी मारे गए थे। इस विस्फोट के बारे में जानकारी निकाली गई तो सभी लोग चौंक गए, क्योंकि यह विस्फोट एक परमाणु बम से करीब 185 गुना पावरफुल था, जहां पर यह विस्फोट हुआ था वहां पर एक विशाल गड्ढा बन गया था जिसको वर्तमान में लोग “Cheko झील” के नाम से जानते हैं। आपको हम यह भी बता दें कि इस विस्फोट को लेकर काफी लोगों में अलग-अलग बातें सालों तक चलती रही थी, कुछ लोगों का कहना था कि यह विस्फोट एलियंस की वजह से हुआ है, उन्होंने ही यह विस्फोट किया था। इसके बाद में जांच हुई तो वैज्ञानिकों ने पाया कि यह विस्फोट एक उल्कापिंड गिरने की वजह से हुआ था, उस रात लोगों ने उल्का पिंड को आकाश में गुजरते हुए देखा भी था, पर सही बात यह है कि आज भी बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते कि यह उल्का पिंड के कारण हुआ था और इसलिए आज भी इस विस्फोट का रहस्य बना हुआ है।