खतरों के खिलाड़ियों के लिए एडवेंचरस टूरिस्ट डेस्टिनेशन

-

कुछ महीनों बाद गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं। उस समय टूरिस्ट प्लेस सबसे ज्यादा सर्च किये जाते हैं ताकि लोग गर्मी के मौसम में वहां जाकर कुछ राहत और आनंद महसूस कर सकें। कुछ टूरिस्ट इस प्रकार के भी होते हैं जो एडवेंचरस टूरिस्ट डेस्टिनेशन को ज्यादा पसंद करते हैं ताकि वहां जाकर न सिर्फ गर्मियों से राहत मिल सके बल्कि कुछ ऐसा भी हो जो रोमांच से भरा हो। इसलिए आज हम आपको दे रहे हैं कुछ खास एडवेंचरस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी, जो आपको वहां के रोमांचक सफर का अहसास करायेगी।

1- खरदुंगला टॉप

खरदुंगला टॉप को दुनिया की सबसे ऊंची रोड माना जाता है। यह खरदुंगला टॉप नामक जगह “लेह” में स्थित है। सर्दियों में यहां का तापमान 0 से 35 डिग्री तक नीचे चला जाता है। सड़क पर बर्फ जमी होती है, जिस पर बाइक से ब्रेक मारने पर गाड़ी फिसल कर खाई में गिरने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है।

खरदुंगला-टॉपImage Source :http://www.yogeshsarkar.com/

किस समय जा सकते हैं –

यदि आप लेह से खरदुंगला टॉप जा रहे हैं तो वहां जाने के लिए आपको सुबह 9 बजे से 1 बजे तक की ही अनुमति होती है। वहीं, खरदुंगला टॉप से लेह की ओर आप आ रहे हैं तो इसके लिए दोपहर 1 से 5 बजे तक का समय तय है। आपको बता दें कि लेह के पुलिस कमिश्नर से आपको ईनर लाइन परमिट भी लेनी पड़ती है।

2- रीवर राफ्टिंग

तेज गति से बहती हुई नदी की तेज़ी से उठती-गिरती लहरों से सिर्फ एक छोटी नांव से टकराना और उनको मात देना अपने आप में बहुत ही रोमांचक होता है। इस स्पोर्ट्स को ही रीवर राफ्टिंग कहा जाता है।

रीवर-राफ्टिंगImage Source :http://wildwaterrafting.com/

कहां कर सकते हैं रीवर राफ्टिंग-

इस रोमांच का आनंद आप सिक्किम के तीस्ता और कर्नाटक के दांदेली के अलावा महाराष्ट्र के कोलद में भी ले सकते हैं।

3- बंजी जंपिंग

बंजी जंपिंग में किसी ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाई जाती है और सहारे के लिए आपके पास होती है सिर्फ एक रस्सी। यह बहुत ही रोमांचक होता है। आपको बता दें कि ऋषिकेश के मोहन चट्टी गांव में एडवेंचरस बंजी जंपिंग कराई जाती है। यहां पर 83 मीटर ऊंचे स्थान से आपको कूदना होता है। बंजी जम्पिंग को हार्ट पेशेंट और ब्लड संबंधी परेशानी वाले लोगों को नहीं करने दिया जाता है।

बंजी-जंपिंगImage Source :http://www.coupondunia.in/blog/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments