ग्लैमर की दुनिया एक ऐसी सपनों की दुनिया है जिसे देख हर किसी का दिल अटक जाता है। अगर आप किसी व्यक्ति से पूछते हैं कि वह अडल्ट फिल्में देखता है तो ज्यादातर का जवाब ना में ही आएगा, लेकिन जरूरी नहीं कि यह सच हो। आजकल के समय में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ज्यादातर लोग अडल्ट फिल्में देखते हैं, लेकिन सच नहीं बताते।
असल में उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद ज्यादातर व्यक्ति इस तरह की फिल्मों की ओर आकर्षित होने लगते हैं। इन्हें देखने के लिए वह इंटरनेट या सीडी का सहारा लेते हैं। क्या आप इस अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तथ्यों के बारे में जानते है?
Image Source:http://www.trbimg.com/
आज हम आपको बता दें कि लगभर हर सेकेंड 30,000,00 नए लोग ऐसी साइट्स को देखते हैं। इंटरनेट पर लगभग 12 प्रतिशत अडल्ट साइट्स हैं। शायद आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आस्ट्रेलिया में A-cups साइज वाली महिलाओं को अडल्ट साइट में काम नहीं करने
दिया जाता। ज्यादातर टीनएजर्स ही इन अडल्ट वेबसाइट्स से सेक्स की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
Image Source: http://www.trbimg.com/
The Italian Stallion के रोको सिफरेदी ने पहली बार वयस्क उद्योग को लेकर “Universta del Porno” में एक कोर्स शुरू किया था, जिसके लिए कई हजार लोगों में से सिर्फ 21 को चुना गया था। इस उद्योग में काम करने वाली महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पैसा मिलता है। उत्तरी कोरिया में वयस्क फिल्में देखने पर मौत की सजा देने का प्रावधान है।
Image Source: http://api.ning.com/
सर्वे के अनुसार एक भारतीय इन अडल्ट साइट्स पर कम से कम 8 मिनट, 22 सेकेंड बिताता है। 10 प्रतिशत वयस्क मानते हैं कि वे ऑनलाइन अडल्ट वीडियो देखने के आदी हैं। लगभग हर साल 13 हजार अडल्ट वीडियो बनाई जाती है, जिसका मतलब है कि एक दिन में 36 वीडियो बनती है।
Image Source: http://assets.nydailynews.com/