पीएम मोदी पर आप मंत्री कपिल मिश्रा का आपत्तिजनक ट्वीट

-

दिल्ली की आप सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक विवादित ट्वीट को लेकर फिर विवादों में घिर गये हैं। जैसा कि सभी को पता है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार बन गई है। जिसके मुख्यमंत्री पद की शपथ महबूबा मुफ्ती ने अभी कुछ ही दिन पहले ली, लेकिन दिल्ली की आप सरकार को शायद ये गठबंधन कहीं ना कहीं अखर रहा है। जिसके चलते आप के मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक ट्वीट कर उन पर हमला बोला है। उन्होंने यह ट्वीट किया है-

Do we have a ISI agent as PM now?? Its very serious the way PM is surrendering to anti India forces?
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) April 5, 2016
आपको जानकर हैरानी होगी की कपिल मिश्रा ने इस ट्वीट में पीएम मोदी को घेरते हुए उन्हें आईएसआई का एजेंट कह डाला। जैसा कि आप ऊपर लिखे ट्वीट में देख सकते हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “क्या पीएम के रूप में देश को एक आईएसआई एजेंट मिला है?” इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘जिस तरह प्रधानमंत्री भारत विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक रहे हैं वह काफी गंभीर चिंता का विषय है।’ इस दौरान कपिल मिश्रा ने एनआईटी छात्रों पर हो रहे लाठीचार्ज को लेकर मुफ्ती सरकार पर भी निशाना साधने के साथ-साथ पीएम मोदी को घेरते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि “यह मोदी तंत्र है कि तिरंगा फहराओ, लाठी खाओ।” वह इतना ही कहकर नहीं रुके। उन्होंने साथी ही यह भी कहा कि “देशभक्त हो तो पिटोगे और हिन्दू देशभक्त हो तो जरूर पिटोगे” साथ ही उनके ट्वीट का अंत यह कहकर हुआ है कि “यह आईएसआई का असर है।”

1Image Source: http://www.aajkikhabar.com/

बता दें कि कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट पठानकोट हमले को लेकर भी किया। जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने पठानकोट मामले की जांच करने पाकिस्तान से आई जेआईटी टीम को केन्द्र सरकार के अनुमति देने का विरोध किया और कहा कि “पीएम मोदी देश विरोधी ताकतों के सामने सरेंडर कर रहे हैं, जो कि काफी गंभीर चिंता का विषय है।”

उन्होंने एक ट्वीट में ये भी लिखा कि “बीजेपी और आरएसएस के लिए देश से बड़ा कोई नहीं होना चाहिए। ऐसे में जिनको भी लगे कि मोदी देश को धोखा दे रहे हैं। उन्हें अब अपनी आवाज को उठाना होगा।”

वहीं कपिल मिश्रा के इन ट्वीट के बचाव के लिए केजरीवाल भी उतरे। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह से अब फेल हो गई हैं और सरकार ने पाक के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं।”

2Image Source: https://newsnation1.s3.amazonaws.com/

गौरतलब है कि पठानकोट हमले की जांच के लिए काफी दबाव पड़ने पर पाक ने टीमें जांच के लिए भारत भेजी थी। जिसके बाद पाक मीडिया के मुताबिक जेआईटी टीम ने अपने देश लौटने पर कहा कि इस जांच में भारत ने हमारा सहयोग नहीं दिया। उन्होंने इस हमले को भारत का नाटक बताया था और कहा था कि ये हमारे पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments